ये है दुनिया की सबसे खूंखार जनजाति, खाते हैं इंसानों का मांस
इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र में रहने वाली कोरोवाई जनजाति को दुनिया में सबसे खूंखार जनजातियों में से एक माना जाता है.
यह जनजाति अपने पेड़ों पर बने घरों (Tree Houses) और रहस्यमय जीवन के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है.
कोरोवाई जनजाति के बारे में कई कहानियां हैं जो उनके खूंखार होने की जानकारी देती हैं.
इस जनजाति को नरभक्षी भी कहा जाता है. कोरोवाई जनजाति के लोग जानवरों के साथ इंसानों के मांस की दावत करते हैं.
लंबे समय तक बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं करने के कारण कोरोवाई जनजाति अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों और विश्वासों के साथ जीते रहे हैं.
कहा जाता है, जब वो किसी को जादू-टोने या बीमारी का कारण मानते हैं तो उसे मारकर खा जाते हैं.