ये है दुनिया का सबसे महंगा आइलैंड रिजॉर्ट, किराया सुनकर दंग रह जाएंगे आप
दुनिया में एक से एक महंगे होटल है इनमें से कुछ वास्तव में महल हैं तो कुछ होटल आइलैंड पर मौजूद है.
लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा आइलैंड रिजॉर्ट कौन सा है. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.
फिलीपींस के पलावन में मौजूद बनवा प्राइवेट आइलैंड दुनिया का सबसे महंगा आइलैंड होटल है.
लक्सहैबिटेट पोर्टल के अनुसार, इस आइलैंड होटल का एक रात का किराया 1 लाख डॉलर यानी 8..25 लाख रुपये है.
फिलीपींस की राजधानी मनीला से होटल तक हेलीकॉप्टर या सीप्लेन से पहुंचा जाता है. मगर मनीला से होटल तक आने-जाने का चार्ज अलग होता है.
ये होटल ट्रांसपोर्टेशन के ऑप्शन के तौर पर सीप्लेन मुहैया कराता है जिसका शुरूआती किराया 82400 रुपये है.
यदि आप हेलीकॉप्टर से जाना पसंद करें तो आपको करीब 9.6 लाख रुपये खर्च करने होंगे. यानी एक रात का किराया करीब 92.85 लाख रुपये बनेगा.
ताज होटल दिल्ली का शुरुआत किराया 8075 रुपये है. यानी 92.85 लाख रुपये में ताज होटल में 3 साल ठहर सकते हैं.
इस होटल में आप स्नोर्कलिंग, कयाकिंग, जेट स्कीइंग. स्कूबा डाइविंग, सेलिंग, योगा और टेनिस का मजा ले सकते हैं.