ये है दुनिया का सबसे महंगा 'आम', कीमत इतनी कि उड़ जाएंगे होश
फलो का राजा आम, दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है. गर्मी का मौसम आते ही बाजार में आम आने लगते हैं.
वैसे तो संभव है कि दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे आम है, लेकिन आज हम आपको दो सबसे अधिक महंगे आमों के बारे में बताएंगे.
हम बात कर रहे हैं नूरजहां आम की. देश में नूरजहां के सिर्फ 3 ही पेड़ हैं. दरअसल पिछले साल यह आम चर्चा में आया था.
भोपाल में आयोजित मैंगो फेस्टिवल में नूरजहां आम को लाया गया था. यह आम 1200 रुपये प्रति किलो तक बिकती है.
एक आम का वजन 2-4 किग्रा के बीच होता है. इसे मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में उगाया जाता है.
वहीं दूसरे सबसे महंगे आम को मध्य प्रदेश के ही जबलपुर में उगाया जाता है. दावा किया जाता है कि यह आम दुनिया का सबसे महंगा आम है.
हम बात कर रहे हैं मियाजाकी आम की ये आम जापानी किस्म का है और बहुत गर्म इलाकों में इसकी पैदावार होती है.
900 ग्राम वजन वाले इस आम की कीमत भारत में 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जाती है. जबलपुर में संकल्प परिहार इसकी खेती बड़े पैमानें पर करते हैं.
गाढ़े लाल रंग के कारण मियाजाकी आमों को ड्रैगन का अंडा भी कहा जाता है. इस आम के कई फायदे हैं और इसमें रेशे बिल्कुल नहीं पाए जाते हैं.
यह आम इतने महंगे हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए बगीचे में गार्ड्स और कुत्तों को तैनात किया जाता है.