ये है दुनिया का निडर पक्षी, जो मगरमच्छ के मुंह में घुसकर करता है दांतों की सफाई
अगर कोई जीव मगरमच्छ के मुंह में जाता है, तो वह उसका शिकार बन जाता है.
लेकिन प्लोवर ऐसा पक्षी है जो मगरमच्छ के मुंह में घुसकर उसके दांतों की सफाई करता है. जिसे मगरमच्छ का निजी "डेंटिस्ट" भी कहा जाता है.
बता दे कि प्लोवर पक्षी मगरमच्छ के दांतों में फंसे मांस के टुकड़े और बैक्टीरिया को खाता है और अपना पेट भरता है. इसी वजह से मगरमच्छ अपना मुहं खोलकर शांत रहता है. वाकई में यह एक प्रकृति का अनोखा चमत्कार है.
प्लोवर पक्षी अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. प्लोवर पक्षी मुख्य रूप से यूरोप और एशिया में बड़ी संख्या में पाया जाता है.
प्लोवर पक्षी की चोंच छोटी होती है, और यह भोजन की तलाश में इधर उधर दौड़ता रहता है. इसी तरह कूदते-फांदते हुए यह मगरमच्छ के पास पहुंच जाता है.
प्लोवर पक्षी आमतौर पर जमीन पर मौजूद छोटे कीड़े-मकोड़ों और सूक्ष्म जीवों को खाकर अपना पेट भरता है.
बताया जाता है कि भोजन की तलाश में प्लोवर मगरमच्छ के मुंह तक भी चला जाता है और मगरमच्छ के मुहं के अंदर बैठकर भोजन करता हैं. जिसकी तस्वीरें अक्सर चर्चा का विषय बना रहता हैं.
आइए आपको मगरमच्छ से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां बताते हैं, जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी होंगी.
मगरमच्छ पृथ्वी पर मौजूद रहने वाले सबसे पुराने जीवों में से एक है. बता दे कि मगरमच्छ डायनासोर के समय से ही इस धरती पर हैं. इनके पूर्वज करीब 200 मिलियन वर्ष पुराने माने जाते हैं.
मगरमच्छ, कैमन और घड़ियाल, सभी क्रोकोडिलिया के परिवारों का हिस्सा हैं. दिलचस्प बात यह है कि लाखों सालों में भी आधुनिक मगरमच्छों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है.
हालांकि मगरमच्छ का शरीर भारी-भरकम होता है, फिर भी वे अत्यंत कुशल शिकारी होते हैं. पानी में ये 24 से 29 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तैर सकते हैं, जबकि जमीन पर लगभग 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.