ये है दुनिया की सबसे 'भूतिया गुड़िया', अब तक 17 मर्दों पर कर चुकी है हमला, जानें नाम

हॉलीवुड और बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिसमें भूतिया डॉल्स की कहानी का जिक्र है, भूतिया गुड़िया को दिखाया जाता है. 

हालांकि, इंग्लैंड में इन दिनों एक गुड़िया के चर्चे हैं, जिसे हकीकत में भूतिया बताया जा रहा है. 

लोगों का दावा है कि इस गुड़िया के अंदर धोखा खाई किसी दुल्हन की आत्मा है, इस वजह से सिर्फ शादीशुदा मर्दों को ही परेशान करती है. 

1-2 नहीं, बल्कि 17 पुरुषों ने दावा किया है कि उन्हें इस गुड़िया कि वजह समस्या झेलनी पड़ी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर ली स्टीयर 37 साल के हैं. उन्होंने ‘एलिज़ाबेथ’ नाम की एक गुड़िया ई-बे से खरीदी थी. उसकी कीमत 93 हजार रुपये थी. 

साउथ यॉर्क्स के रॉदरहैम में उनका एक म्यूजियम है, जहां वो भूतिया चीजों की प्रदर्शनी लगाते हैं. उन्होंने गुड़िया खरीदकर उसी म्यूजियम में रख दिया और लोग उसे देखने भी आने लगे.

उन्होंने दावा किया कि वो एक दिन म्यूजियम में गुड़िया के पास ही खड़े थे, जब अचानक उन्हें उनकी पीठ पर जलन सी मेहसूस हुई. उन्हें लगा कि किसी ने उनकी पीठ पर पेंटाग्राम के आकार बनाया है.

हैरानी तो तब हुई जब म्यूजियम में आने वाले पुरुष भी इसी बात का दावा करने लगे.

उनके अलावा करीब 16 लोगों ने उनसे कभी न कभी इस बात का जिक्र किया कि उन्हें भी पीठ पर जलन सी मेहसूस हुई और ऐसा लगा जैसे किसी ने पीठ पर कुछ लिखा.

हैरानी ये भी है कि वो सारे ही शादीशुदा मर्द थे. ली ने कहा कि वो अपनी पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन पार्टनर साराह कार्टर के साथ म्यूजियम में मौजूद थे, जब उन्हें वो एहसास हुआ.

यानी वो गुड़िया महिलाओं को नुकसान नहीं पहुंचाती. कई लोगों ने ये भी दावा किया है कि गुड़िया के अंदर शक्तियां हैं, जिससे वो सामानों को हिला देती है, और सीसीटीवी या मोबाइल वीडियोज को भी बदल देती है.