ये है दुनिया की सबसे बूढ़ी मुर्गी जो जीती है लग्जरी लाइफ

क्या आप दुनिया की सबसे बूढ़ी वाली मुर्गी के बारे में जानते हैं? उस मुर्गी का नाम ‘पीनट’ है.

पीनट मुर्गी ने 20 साल और 272 दिन की उम्र तक पहुंचने के बाद अपनी तरह के सबसे बुजुर्ग जीवित जानवर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पीनट मुर्गी की ऑनर का नाम मार्सी पार्कर डार्विन हैं. डार्विन ने बताया कि, ‘एक औसत मुर्गी 5 से 8 साल तक जीवित रहती है.

पीनट ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन मनाया है और बढ़ती उम्र के बावजूद वह अभी भी काफी अच्छी दिखती है.

पीनट एक छोटी सी मुर्गी है, अगर उसे सुबह ब्लूबेरी योगर्ट नहीं मिलता है, तो वह मुझे उसे देने को लेकर आवाज लगाती है.

पीनट मुर्गी का जीवन अब काफी आरामदायक है. वह लग्जरी लाइफ जीती है, लेकिन शुरू में उसका जीवन ऐसा नहीं था.

डार्विन ने बताया कि उन्होंने इस चूजे को उसकी मां मुर्गी को लौटाने की कोशिश की, लेकिन उसने उसे स्वीकार नहीं किया.

21 साल की हो चुकी पीनट मुर्गी अभी भी उसी लिविंग रूम में रहती है. जहां डार्विन के अन्य जानवर रहते हैं.

पीनट मुर्गी को डार्विन की गोद में बैठना बहुत पसंद है. यहां तक ​​कि वह उसके साथ टीवी भी देखती है.