ये है दुनिया की सबसे छोटी सेना, जिसमें शामिल हैं सिर्फ इतने जवान

यूरोपीय देश वैटिकन सिटी की सेना सबसे छोटी सेना है.

क्योंकि ये देश दुनिया में सबसे छोटा है, जिसमें सिर्फ 135 जवान हैं. 

यहां की सेना के जवानों को स्विस गार्ड कहा जाता है, और ये जवान पोप की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं.

ये जवान पोप की सुरक्षा के लिए खुद को कुर्बान करने की शपथ लेते हैं.

इन स्विस गार्ड की यूनिफोर्म बाकी सेना की यूनिफॉर्म से काफी अलग होती है.

इनकी यूनिफॉर्म के हेलमेट पर एक पंख लगा होता है, सफेद रंग का कॉलर, रंगीन और फूली हुई आस्तीन, साथ ही लाल, पीले और नीले रंग की वर्दी होती है.

इन सैनिकों की वर्दी साल 1914 में कर्नल जूल्स रेपॉन्ड ने डिजाइन की थी.

हर साल आज यानी 6 मई को सेना का शपथ ग्रहण समारोह होता है. ये समारोह 1527 में हुए सेना के ब्लैक डे की सालगिराह के तौर पर मनाया जाता है,

इस सेना में भर्ती के लिए शर्त है कि पुरुषों की उम्र 19 से 30 के बीच हो, 5 से 7 फीट उनकी लंबाई हो और शादी न हुई हो.