ये है दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता, जिसका साइज महज टीवी रिमोट के बराबर
आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
यह कुत्ता इतना छोटा है कि आप इसे अपनी जेब या हैंडबेग में लेकर चल सकते हैं.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक इस कुत्ते का नाम पर्ल है. यह कुत्ता चिहुआहुआ प्रजाति का है.
1 सितंबर 2020 को पैदा हुए पर्ल की ऊंचाई महज 9.14 सेमी (3.59 इंच) और लंबाई 12.7 सेमी (5.0) है.
इसका मतलब है कि पर्ल महज टीवी के रिमोट के बराबर है. अभी इसका वजन है सिर्फ 553 ग्राम (1.22 पाउंड है).
आपको जानकर हैरानी होगी कि पर्ल चिहुआहुआ डॉग मिरेकल मिली की रिश्तेदार है जिसने इससे पहले दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
पर्ल की मालकिन वैनेसा समेल अपने इस डॉगी से काफी ज्यादा खुश है. उनका कहना है कि हम बहुत खुश नसीब है कि हमारे पास दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता है.
पर्ल के इस रिकॉर्ड को सामने लाने के लिए एनिमल हॉस्पिटल में अलग-अलग समय में उसकी ऊंचाई और वजन को तीन बार मापा गया तब जाकर उसे ये रिकॉर्ड मिला.
पर्ल सिर्फ अपनी कद-काठी की वजह से खास नहीं है बल्कि उसका स्वभाव उसे दुनिया से अलग बनाता है.