ये है दुनिया का सबसे छोटा विवाहित जोड़ा! दोनों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आज हम आपको एक ऐसे विवाहित जोड़े के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दुनिया के सबसे छोटे विवाहित जोडे़ के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

ब्राजील के रहने वाले पाइलो गेब्रियल डा सिल्वा बेरोस और केट्यूसिया लाई होशिनो बेरोस ने 8 साल के रिलेशनशिप के बाद एक दूसरे से शादी कर ली है.

इसके साथ ही इन दोनों का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे छोटे विवाहित जोड़े के तौर पर दर्ज हो गया है. 

दरअसल, 31 साल के पाउलो और 28 साल की केट्यूसिया लाई होशिनो कद में काफी छोटे हैं. 

जहां पाउलो गेब्रियल 90.28 इंच लंबे हैं तो वहीं केट्यूसिया की लंबाई 91.13 इंच है.

बताया जा रहा है कि यह कपल पहली बार 2006 में ऑनलाइन मिला था.

हाल ही में किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है और सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि 17 सितंबर 2016 को पाउलो और कैट्यूसिया ने शादी की और रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद वे सात साल तक सुर्खियों में रहे.

कपल का कहना है कि, 'हम भले ही छोटे हों, लेकिन हमारे दिल बड़े हैं और एक-दूसरे के साथ-साथ अपने जीवन में सभी के लिए बहुत प्यार करते हैं.