इस इस्लामिक देश ने नकाब पर लगाया बैन, भड़के लोग
फ्रांस के स्कूलों में मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर प्रतिबंध के बाद अब इस्लामिक देश मिस्र ने भी इसी तरह का एक कदम उठाया है.
मिस्र ने स्कूलों में छात्राओं के नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया.
मिस्र सरकार के इस फैसले से इस्लामिक देश का एक धड़ा बेहद नाराज है. सोशल मीडिया पर लोग सरकार के फैसले को गलत बताते हुए इसकी निंदा कर रहे हैं.
सरकार ने अपने फैसले में हिजाब को वैकल्पिक रखा है. यानी स्कूली छात्राएं चाहें तो हिजाब पहनकर स्कूल आ सकती हैं.
हिजाब को वैकल्पिक रखने के फैसले पर मिस्र की सरकार की तरफ से कहा गया, 'एक छात्रा अपनी मर्जी से या अपने माता-पिता के कहने पर हिजाब पहन सकती है.
सरकार के इस फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध भी हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि सरकार लोगों के निजी मामले और महिलाओं के अधिकारों में दखल दे रही है.
जो लोग सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि नकाब पहनना उनका धार्मिक दायित्व है और इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.
वहीं, कुछ लोग नकाब पर प्रतिबंध का समर्थन भी कर रहे हैं. फैसले के समर्थकों का कहना है कि केवल कट्टर विचारधारा के लोग ही इससे प्रभावित होंगे.
इससे पहले साल 2015 में, काहिरा विश्वविद्यालय ने अपने शिक्षिकाओं के नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था.