भारत का ये द्वीप माना जाता है बेहद खतरनाक, यहां पर जाने से डरते हैं लोग
दरअसल हम हिंद महासागर में मौजूद सबसे अलग-थलग द्वीप ‘नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड’ की बात कर रहे हैं.
ये द्वीप भारत से सुदूर स्थित अंडमान और निकोबार श्रृंखला में आता है, जो भारत ही नहीं बल्कि धरती का सबसे खतरनाक द्वीप माना जाता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस द्वीप के तीन मील के दायरे में जाना अवैध माना जाता है. इस अछूते द्वीप का एक अलग इतिहास रहा है.
दरअसल इस द्वीप पर आने वाले पर्यटक अक्सर सेंटिनली लोगों के तीरों की बौछार का सामना करते हैं और मारे जाते हैं.
इस द्वीप पर कोई जाता नहीं है इसलिए इसके बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है.
दरअसल, यहां रहने वाले लोग बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल पंसद नहीं करते, इसलिए जो यहां आता है उसे ये मार गिराते हैं.
भारत का ये द्वीप यही वजह है कि यहां जाने से भी लोगों को रोक दिया जाता है. माना जाता है बेहद खतरनाक, यहां पर जाने से डरते हैं लोग