ये राजा अपने लोगों को फ्री देता है जमीन, बिजली, पानी, इलाज और पढ़ाई, जानें

भूटान, भारत का पड़ोसी देश अपने यूनिक रॉयल दृष्टिकोण (Perspective) और कल्याणकारी नीतियों के लिए काफी फेमस है.  

यहां राजा अपने नागरिकों को मुफ्त में जमीन, बिजली, पानी, इलाज और शिक्षा प्रदान करता है.

भूटान में किसी को भी भिखारी या बेघर व्यक्ति नहीं मिलेगा, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति अपना घर खो देता है, तो उसे राजा से मुफ्त जमीन मिल जाती है.

भूटान में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलता है और गंभीर बीमारियों के लिए सरकार विदेश में इलाज का खर्च भी उठाती है.

यहां के नागरिकों की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक मुफ्त है और कुछ मामलों में विदेश में स्टडी के लिए स्कॉलरशिप्स भी दी जाती हैं. भूटान में स्वास्थ्य के अलावा खुशी को भी प्राथमिकता दी जाती है.

2008 में "सकल राष्ट्रीय खुशी" समिति का गठन किया गया, जो जीवन के संतुलन और मानसिक शांति पर ध्यान देती है. यहां की जनसंख्या जनगणना में लोग अपनी खुशहाली का स्तर भी बता सकते हैं.

भूटान में पर्यावरण का भी खास ध्यान रखा जाता है. बता दें कि यहां पर 1999 से प्लास्टिक पर प्रतिबंध है और तंबाकू का उपयोग ग़ैरकानूनी है.

भूटान का मुख्य निर्यात बिजली है, जिसे वह भारत को बेचता है. भूटान का समाज परंपराओं और प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ा हुआ है.

महिलाओं को समाज में विशेष सम्मान प्राप्त है और संपत्ति अक्सर सबसे बड़ी बेटी को जाती है. यहां शाकाहार भी आम है और देश में सभी वस्त्र और उत्पाद प्राकृतिक होते हैं.