क्या आपको मालूम है कौन-सा है दुनिया का सबसे छोटा देश? अगर नहीं तो यहां जानें
दुनिया का सबसे छोटा देश तुवालु है, जो केवल 26 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है.
यह द्वीपीय देश प्रशांत महासागर में हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्थित है.
तुवालु की जनसंख्या महज 12,373 है और यह देश बेहद खूबसूरत होने के बावजूद साल भर में केवल 2 से 3 हजार पर्यटकों को ही आकर्षित करता है.
तुवालु का हवाई अड्डा पास में है, जो देश में आने का एकमात्र विकल्प है.
समुद्र के स्तर में बढ़ोतरी के कारण तुवालु के द्वीपों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. कहा जाता है कि तुवालु के 9 द्वीपों में से 2 पहले ही समुद्र में डूब चुके हैं.
तूफान और समुद्री लहरों के कारण यहां के लोग परेशानियों का सामना करते हैं. इस कारण तुवालु के लोग हर समय समुद्र के स्तर में वृद्धि के डर के साए में रहते हैं.
इस चिंताजनक स्थिति के चलते तुवालु में पर्यटकों की संख्या कम है. यहां के लोग इस डर से अपना जीवन जी रहे हैं कि उनका देश कभी भी समुद्र में डूब सकता है.
तुवालु की स्थिति वैश्विक जलवायु परिवर्तन के संकेत के रूप में सामने आती है, जो समुद्र के स्तर को बढ़ाता जा रहा है.