भारत के गुजरात के वडोदरा शहर में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस ने केवल अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी विशालता के लिए भी जाना जाता है

इसकी विशालता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि लंदन में मौजूद बकिंघम पैलेस भी इससे छोटा है

वहीं मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया भी इससे छोटा है

लक्ष्मी विलास पैलेस की खूबसूरती और वास्तुकला बहुत ही बेहतरीन है

इस शानदार पैलेस का निर्माण 1890 में महाराजा सयाजीराव गयकवाड़ ने करवाया था

यह इस्लामिक और यूरोपीय वास्तुशिल्प का मिला जुला रूप है

वहीं इस महल की संरचना में राजस्थानी, इस्लामिक और विक्टोरियन आर्किटेक्चर का अनोखा संगम देखने को मिलता है

700 एकड़ में फैले इस महल परिसर में  एक छोटा चिड़ियाघर, नवलखी बावड़ी और महाराजा फतेहगढ़ संग्रहालय शामिल है

इस महल को डिजाइन करने की जिम्मेदारी अंग्रेज आर्किटेक्ट चा‌र्ल्स मंट को दी गई थी

लक्ष्मी विलास पैलेस इंडो सरैसेनिक रिवाइवल आर्किटेक्चर में बनी संरचना है

महल के गुंबदों में कहीं मंदिर तो कहीं मस्जिद तो कहीं गुरुद्वारे के गुंबद नजर आते हैं

वहीं महल में गयकवाड़ राजवंश की बहुमूल्य वस्तुओं का संग्रहालय है और एक दरबार हॉल है, जिसमें राजा रवि वर्मा द्वारा बनाए गए बेशकीमती चित्र लगे हुए हैं