David Warner पर लगा ये लाइफटाइम बैन 6 साल बाद हटाया गया, जानें क्या था मामला

यूं तो David Warner अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, मगर वह अभी भी BBL समेत दुनियाभर की T20 लीग्स में खेल रहे हैं.

Warner एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक सफल कप्तान भी थे. उन्होंने IPL में Sunrisers Hyderabad को अपनी कप्तानी में एकमात्र ट्रॉफी भी जिताई है.

लेकिन, 2018 में सैंडपेपर कांड के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने David Warner पर लीडरशिप का लाइफटाइम बैन लगाया था.  

इस कांड के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर 1-1 साल तक क्रिकेट नहीं खेलने के अलावा लाइफटाइम लीडरशिप का बैन लगा था.

लेकिन, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कंडक्ट कमीशन ने फैसले की समीक्षा करते हुए वॉर्नर पर लगे इस बैन को हटाने का फैसला किया है.

Warner पर लगे लाइफटाइम लीडरशिप बैन के हटने का मतलब है कि वो अब ऑस्ट्रेलिया में फिर से किसी भी टीम की कप्तानी कर सकेंगे.

Warner से बैन हटने का मतलब है कि वह आगामी BBL सीजन में सिडनी थंडर्स की कप्तानी कर सकते हैं.