इस लॉटरी किंग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से भर दी राजनीतिक दलों की झोली

इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की सूची भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने जारी कर दी है

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बॉन्ड खरीदने की जानकारी आयोग को दे दी थी

खास बात है कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनी का नाम Future Gaming and Hotel Services Private Limited है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच की आंच झेल रही कंपनी ने 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया है

इस कंपनी को सैंटियागो मार्टिन चलाते हैं, जिन्हें 'लॉटरी किंग' के नाम से भी जाना जाता है

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में मार्टिन के चैरिटेबल ट्रस्ट की वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि

उन्होंने म्यांमार के यांगोन में एक मजदूर के तौर पर काम की शुरुआत की थी

इसके बाद साल 1988 में वह भारत लौट आए और दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में लॉटरी का बिजनेस शुरू किया

इसके बाद उन्होंने कर्नाटक और केरल का रुख किया और फिर पूर्वोत्तर पहुंच गए

पूर्वोत्तर में उन्होंने सरकारी लॉटरी योजनाओं पर काम करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने काम को भारत से बाहर भूटान और नेपाल में भी बढ़ाया

लॉटरी के अलावा सेंटियागो ने कंस्ट्रक्शन, रियल ऐस्टेट, टेक्सटाइल्स और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार किया