इस शख्स ने 20 साल तक खाया सिर्फ चावल, करोड़पति बनने के लिए किया गजब समझौता
आपने बड़े-बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा कि कमाई जितनी भी हो जाए, उसमें से ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाकर रखने चाहिए.
ये बात भी ठीक है लेकिन इंसान को खर्च भी उतना कर लेना चाहिए, जितने में उसकी ज़िंदगी की मूलभूत ज़रूरतें तो ढंग से पूरी हो जाएं.
हालांकि आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वो अलग ही किस्म की बचत कर रहा है.
इन्हें लोग कंजूस कहते हैं लेकिन इनकी हरकतें कंजूसी से भी कहीं ऊपर जा चुकी हैं.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये आदमी ठीक-ठाक कमाई कर लेता था लेकिन उसे पैसे बचाकर रिटायरमेंट लेने की ऐसी सनक थी कि वो ठीक से खाता-पीता भी नहीं था.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक जापान में रहने वाले एक शख्स को सन ये थी कि वो जल्दी रिटायर होना चाहता था.
इसके लिए उसने ज्यादा पैसा कमाने के बजाय अपनी नौकरी में रहकर ही पैसे बचाने का लक्ष्य रखा. 45 साल का ये आदमी जिस कंपनी में काम करता था, वहां ज्यादातर वक्त ओवरटाइम करके पैसे कमाता था.
उसकी सालाना कमाई 5 मिलियन येन यानी करीब 27 लाख 20 हजार रुपये थी. ऐसे में वो 20 साल तक अपनी ड्रीम रिटायरमेंट मनी इकट्ठा करता था.
इसके लिए उसने इन सालों में कभी अच्छा खाना ही नहीं खाया, बल्कि बहुत नमक वाली सब्ज़ी और एक कटोरा चावल खाता था. कई बार तो वो सिर्फ एनर्जी ड्रिंक पीकर रह जाता था जो उसे फ्री मे मिलता था.
दिलचस्प बात तो ये है कि वह 20 साल से भी अधिक समय तक अपनी कंपनी के हॉस्टल में रहा.
इस दौरान उसने हर महीने 30 हजार येन यानी करीब 16 हजार रुपये किराया चुकाया और अपने सभी फर्नीचर और उपकरणों के लिए खुद ही पैसे जुटाए.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक ही कंपनी में 20 साल और 10 महीने की नौकरी के बाद उसने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उसने 135 मिलियन येन यानी 7 करोड़ रुपये से भी अधिक की बचत की है.