लाखों खर्च कर इंसान से कुत्ता बना ये शख्स, अब दूसरा जानवर बनने की है इच्छा
कुछ महीने पहले जापान के एक व्यक्ति ने अपने अजीबोगरीब शौक के चलते पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं.
टोको नाम के इस शख्स को बचपन से ही कुत्ता बनने का शौक था, जिसे पूरा करने के लिए उसने लाखों खर्च कर कुत्ते जैसी लाइफ जी रहा है.
टोको ने अपना बॉर्डर कुली कॉस्ट्यूम ‘जेपेट’ नाम की एक जापानी कंपनी से डिजाइन करवाया है, जो फिल्मों के लिए मूर्तियां और मॉडल बनाती है.
उन्होंने कॉस्ट्यूम पर 12,500 पाउंड यानि 13 लाख रुपये से अधिक खर्च कर अपने बचपन के ‘पशु बनने’ के सपने को पूरा किया है.
यह शख्स कुत्ते का कॉस्ट्यूम पहनकर मूलतः एक कुत्ता बन जाता है. फिर चारों पैरों पर घूमता है, भौंकता है, अपने पेट पर गुदगुदी चाहता है और यहां तक कि पार्क में सैर भी करता है.
लेकिन ऐसा लगता है कि कुत्ते की तरह दुम हिलाने से अब उनका मन भर गया है, क्योंकि टोको ने अब दूसरा जानवर बनने की इच्छा जताई है.
टोको ने कहा, ‘मैं एक और कुत्ता, पांडा या भालू बन सकता हूं.
उन्होंने कहा लोमड़ी या बिल्ली भी अच्छी होंगी, लेकिन आकार में वे इतनी छोटी होती हैं कि किसी मनुष्य के लिए उनमें जिंदगी बिताना मुश्किल है. पर किसी दिन एक और जानवर जरूर बनना चाहूंगा.’
शख्स ने स्वीकार किया कि कुत्ते की नकल करना उसके लिए जितना उसने सोचा था उससे कहीं अधिक कठिन था.