दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान था ये आदमी, 7 बार दे चुका मौत को मात
कहते हैं किस्मत से बलवान कोई नहीं होता. किस्मत हो तो मौत को भी मात दी जा सकती है. लेकिन एक ऐसा भी शख्स है, जिसे दुनिया का सबसे 'लकी' यानी खुशकिस्मत इंसान माना जाता है.
मौत को सात बार मात देने के बाद अब पूरी दुनिया ने इस शख्स को सबसे लकी इंसान मान लिया है.
तो आइए उन 7 हादसों के बारे में जानते हैं जिनको मात देकर यह शख्स दुनिया का सबसे लकी आदमी बना है.
क्रोएशिया के रहने वाले फ्रेन सेलैक को भी शायद यह बात नहीं पता होगी कि उनकी किस्मत किस कदर बलवान है.
उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े हादसे देखें हैं और उनसे बचकर वे जिंदा वापस भी आए हैं.
फ्रेन का जन्म साल 1929 में क्रोएशिया में ही हुआ था और वो वहीं एक स्कूल में संगीत सिखाते थे. उनके जीवन में पहला हादसा 1962 में हुआ.
बताते हैं कि फ्रेन जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, वो अचानक पटरी से उतर गई और पास की नदी में जा गिरी. ये नदी सर्दी की वजह से पूरी तरह जमी हुई थी. इस ट्रेन एक्सीडेंट में फ्रेन को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों की मौत हो गई थी.
इसके बाद 1963 में फ्रेन जिस प्लेन में यात्रा कर रहे थे, वह हादसे का शिकार हो गया. इस प्लेन क्रैश में भी सभी यात्रियों की मौत हो गई, लेकिन सेन को खरोंच तक नहीं आई.
1966 में फ्रेन का सामना एक भयानक सड़क दुर्घटना से हुआ. इस दौरान फ्रेन एक बस में सफर कर हे थे जो एक पहाड़ी पर ट्रक से टकरा गई थी.
ट्रक से टकराने के बाद यह बस खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई थी. पहाड़ी से बस के गिरते समय फ्रेन कए पेड़ पर अटक गए थे, जिस कारण उनकी जान बच गई.
1970 में फ्रेन जिस कार में जा रहे थे उसमें आग लग गई थी, लेकिन धमाके से ठीक पहले फ्रेन कार से बाहर गिर कर बच गए थे.
1973 में एक बार फिर फ्रेन की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इस बार भी उनकी कार में आग लगी थी. और हर बार की तरह इस बार भी कार में लगी आग फ्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाई थी.
1995 में फ्रेन की टक्कर एक बस से हो गई थी, इस हादसे में फ्रेन फिर बच जाते हैं. इसके बाद 2003 में पहली बार फ्रेन ने एक टिकट की लॉटरी खरीदी थी, और पहली ही बार में वे लॉटरी जीत गए थे.
81 साल के फ्रेन का कहना है कि लोग मुझे कहते हैं, तुम बहुत लकी हो. पर मुझे इसमें मेरी खुशकिस्मती नहीं दिखती. मुझे ये लगता है कि मेरे साथ इतनी बार ऐसा क्यों हुआ?
फ्रेन का कहना है कि वे चार शादियां कर चुके हैं, लेकिन उन्हें प्यार नहीं मिला और इसे वे अपनी बदकिस्मती बताते हैं. फ्रेन कहते ही अपनी पांचवीं पत्नी से उन्हें सच्चा प्यार मिला है.