438 दिन तक समुद्र में फंसा रहा ये शख्स, जिंदा रहने के लिए पिया पक्षियों का खून
अमेरिका का एक शख्स 438 दिन तक समुद्र में फंसा रहा जो दोस्त के साथ मछली पकड़ने गया था.
जोस साल्वाडोर अल्वारेंगा नाम के शख्स की कहानी पर शायद ही कोई यकीन करे, लेकिन यह सच है.
एक पूर्व अमेरिकी राजदूत टॉम आर्मब्रस्टर बताते हैं कि इस नाविक की कहानी पर कई लोगों ने संदेह किया है.
ऐसी परिस्थितियों में शायद ही कोई जिंदा रह पाए, लेकिन जोस एक किस्म से मौत को मात देकर आए हैं.
जोस दिसंबर 2012 में अपने दोस्त एजेक्विएल कॉर्डोबा के साथ मेक्सिको में थे. वे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए निकले थे.
टॉम आर्मब्रस्टर के अनुसार जोस और उनके दोस्त की समुद्र में दूसरे दिन ही नाव खराब हो गई थी. जिसके कारण वे प्रशांत महासागर में 438 दिन तक भटकते रहे.
टॉम उस समय मार्शल द्वीप समूह में अमेरिकी राजदूत के तौर पर तैनात थे.
टॉम के अनुसार ये अब तक की सबसे बड़ी कहानी है, जब कोई इंसान संकट के दौरान जीवित बचा हो. उन लोगों को जोस सूजे हुए निर्जलित हालत में मिले थे उनको बचाने के बाद टॉम तुरंत उनसे मिलने गए थे.
उन लोगों के बीच आधे घंटे बात हुई तब पता लगा कि जोस कितना संघर्ष कर बचे? बचने के तरीके जानकर वे हैरान रह गए.
जोस ने बताया कि इतना लंबा समय वे कछुओं और पक्षियों का खून पीकर जीवित रहे.