इस मुस्लिम युवक ने किया मंदिर में जलाभिषेक,इसके पीछे की वजह जान चौंक जाएंगे आप

खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपनाया है, जिससे एक नया 'घर वापसी' मामला सामने आया है.

बता दें, फिरोज खान ने अपना नाम बदलकर राहुल रख लिया और महादेवगढ़ मंदिर में विधिवत रूप से घर वापसी की.

फिरोज का कहना है कि वो 14 साल से सनातन धर्म अपनाने की इच्छा रखता था, लेकिन पारिवारिक कारणों से ऐसा नहीं हो पाया था.

पिछले दो सालों में उनकी हिम्मत बढ़ी और उन्होंने यह कदम उठाया. फिरोज का कहना है कि इस्लाम धर्म में अन्याय ही होता है और वह बजरंगबली और खाटू श्याम के भक्त हैं.

फिरोज के घर वापसी के बाद, महादेवगढ़ मंदिर में शुद्धिकरण के साथ मुंडन और हवन-पूजन कराया गया.

पुजारी जी ने फिरोज को कई पवित्र द्रव्य से स्नान कराया, फिर मुंडन करवाया और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया.

इस प्रक्रिया के बाद फिरोज ने सनातन धर्म को स्वीकार किया. फिरोज ने कहा कि वह धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि घर वापसी कर रहे हैं क्योंकि उनके मन में हमेशा से सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा थी.

मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि फिरोज ने पहले उनसे संपर्क कर घर वापसी की इच्छा जताई थी.

इसके बाद सारी तैयारियां की गई और अब फिरोज को राहुल नाम से जाना जाएगा. फिरोज इंदौर में काम करते हैं और खंडवा के निवासी हैं.