इस पाकिस्तानी नेता ने फिर दोहराई अपनी गलती! भारत ने ऐसे लगाई क्लास?
पाकिस्तान के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र किया है.
पाकिस्तानी नेता ने राहुल की तुलना उनके नाना और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की है. उन्होंने कहा कि वह जवाहरलाल की तरह समाजवादी हैं.
चौधरी फवाद हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें भी एक सोशलिस्ट नेता के गुण हैं.
फवाद हुसैन ने कहा कि विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं.
फवाद हुसैन ने दूसरी बार राहुल का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल साहिब ने पिछली रात को अपने भाषण में कहा था कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70% संपत्ति है.
ऐसा ही हाल पाकिस्तान में भी है, जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नाम के एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाकिस्तान की संपत्ति का 75% हिस्सा है.
फवाद हुसैन ने कहा कि संपत्ति का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है.
फवाद के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में लगातार हो रही प्रशंसा के लिए राहुल गांधी को बधाई!
पाकिस्तान में राहुल गांधी के इतने बड़े प्रशंसक हैं! यहां तक कि फवाद हुसैन चौधरी जैसे वरिष्ठ नेता भी उनके प्रशंसक हैं जो पूर्व में पाकिस्तान सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रहे हैं.