इस पासपोर्ट को कहा जाता है दुनिया में सबसे महंगा, आप भी जान लें इसका नाम
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता है, जिसमें सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है और भारतीय पासपोर्ट 82वें नंबर पर है.
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट किसका है? तो बता दें कि यह पासपोर्ट मैक्सिको का है.
मैक्सिको के पासपोर्ट की 10 साल की वैधता के लिए करीब 19,481.75 रुपये चुकाने होते हैं.
वहीं, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पासपोर्ट की कीमत क्रमशः (price respectively) 13,868 रुपये और 19,041 रुपये है.
सिंगापुर, यूएस और यूएई जैसे देशों का पासपोर्ट सबसे महंगा नहीं है, बल्कि मैक्सिको का पासपोर्ट इस लिस्ट में टॉप पर है.
दूसरी ओर, भारतीय पासपोर्ट का खर्च काफी सस्ता है.
भारत में 10 साल की वैधता वाले पासपोर्ट की कीमत सिर्फ 18.07 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग ₹1524.95 है, जो दुनिया में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है.
इसके अलावा, भारत का पासपोर्ट वार्षिक खर्च के मामले में सबसे सस्ता है.