ये शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी, एलन मस्क खिसके

फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.

हाल ही में अरबपति नंबर वन बने जेफ बेजोस को बर्नार्ड अर्नाल्ट ने पछाड़ दिया है 

इससे पहले एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.

इसके बाद जेफ बेजोस को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे बड़े अमीर शख्स बन गए फिर अर्नाल्ट से बेजोस ने सबसे अमीर होने का पद छीना.

हालांकि एक बार फिर से बर्नार्ड ने सबसे अमीर होने का अपना ताज वापस पा लिया है.

तो वहीं जेफ बेजोस अब 202 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं और बर्नार्ड अर्नाल्ट 230 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अधिक धनी व्यक्ति बन गए हैं.

इस तरह से अब 200 अरब डॉलर क्लब में दुनिया के दो लोग शामिल हो गए हैं.

बता दें कि आज ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की सूची में एलन मस्क 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नम्बर पर पहुंच गए हैं.

तो वहीं मार्क जुकरबर्ग 178 अरब डॉलर के साथ चौथे औऱ बिल गेट्स 153 अरब डॉलर के साथ पांचवें नम्बर पर हैं.