शरीर के 98% हिस्से पर इस शख्स ने बनवाया टैटू, लाखों रुपये का आया खर्च

टैटू बनवाना फैशन का हिस्सा बन चुका है. लोग अच्छा-खासा पैसा खर्च करके टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवाते हैं.

हालांकि, यूनाइटेड किंगडम (UK) के 33 वर्षीय एली इंक को टैटू की लत है. 

वह अब तक 127,000 डॉलर यानी 1 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च करके अपने शरीर के 98 प्रतिशत हिस्से पर टैटू बनवा चुके हैं.

एली का कहना है कि और अधिक की चाहत में उनकी त्वचा खत्म हो रही है.

एली ने अपना पहला टैटू 17 साल की उम्र में बनवाया था.

तब उन्होंने अपने कोहनी पर मकड़ी के जाल का टैटू गूदवाया था, लेकिन अब उनका पूरा शरीर काले रंग के टैटू से ढका हुआ है.

एली का कहना है कि इतने टैटू के कारण उनका काफी अपमान हुआ है, लेकिन यह उन्हें और अधिक टैटू बनवाने से नहीं रोकता.

एली का यह भी कहना है कि उनके शरीर की कोई त्वचा खाली नहीं बची है और इसके बाद उनके पास यह विकल्प बचा कि वह सफेद और हरी स्याही से अपनी काली त्वचा पर टैटू बनवाएं.

एली का अपने शरीर पर टैटू बनवाना सिर्फ उनके देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वह इसके लिए रूस, अमेरिका और इटली जैसे देशों तक की यात्रा भी कर चुके हैं.