इस शख्स के पास है पुरानी एंटीक सिलाई मशीनों का संग्रह, कलेक्शन देख हो जाएंगे हैरान

हम आपको उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के कमला नगर निवासी कुलदीप वर्मा से मिलाने जा रहे हैं, जो अपने संग्रह की वजह से चर्चा में रहते हैं.

कुलदीप वर्मा के घर में आपको 150 साल पुरानी सिलाई मशीन मिल जाएगी.

सिलाई मशीनों से प्रेम और उनका रखरखाव उन्हें विरासत में अपने पिता से मिला है.

कुलदीप वर्मा के पास 70 दुर्लभ सिलाई मशीनें उपलब्ध हैं. जिनका वजन 4.5 से लेकर 40 किलो तक है.

कुलदीप बताते हैं कि सिलाई मशीनों के संग्रह में प्रमुख योगदान उनके पिता ओम प्रकाश वर्मा का है.

उनकी मेहनत के बदौलत ही अमेरिका, जर्मनी, जापान और इंग्लैंड की बनी सिलाई मशीन यहां संरक्षित हैं. उनके पिता अंग्रेजों के जमाने के सिलाई मशीन कारीगर थे.

उनके पास Singer, PFAFF, Juki, Titan, Jon's, Frister & Rossmann, Wheeler & Wilson और ZUNDAPP आदि कंपनियों की सिलाई मशीनें हैं.

इस संग्रह में कई विदेशी कंपनियों की ऐसी सिलाई मशीन शामिल है जो कि अब चलन से बिल्कुल बाहर हैं.