आंख से 'दूध' निकालने के मामले में इस शख्स के नाम दर्ज है गिनीज रिकॉर्ड

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कारनामे की वजह से इतने फेमस हो गए कि गिनीज बुक में उनका नाम शामिल हो गया. 

आप सभी जानते हैं कि गिनीज बुक में वहीं नाम शामिल होते हैं जो हटके कारनामे करते हैं. ऐसा ही एक कारनामा एक शख्स ने किया है. 

दरअसल, वो अपनी आखों से कुछ ऐसा कर दिखाते हैं जो कोई नहीं कर सकता. आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ऐसा सच में है.

आप सभी ने देखा या सुना होगा कि किसी की आंखों से दुध निकलता हो. सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है. 

दरअसल, हम जिस इंसान की बात कर रहे हैं वो तुर्की के इल्कर यिलमाज हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया. इस वजह से उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया. 

आपके मन में ये प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि इल्कर यिलमाज आंखों से कैसे दूध निकालते हैं? 

दरअसल इसके पीछे की टैकनीक कुछ और ही है इल्कर यिलमाज अपनी नाक के जरिए दूध खींचते हैं और अपनी आंख से दूध की धार बाहर निकालते हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि वो तुर्की के रहने वाले इल्कर यिलमाज का कारनामा बहुत ही अलग है.

इल्कर यिलमाज न सिर्फ अपनी आंख से दूध बाहर निकालते हैं. बल्कि वो इस दूध की धार को 2.8 मीटर की दूरी तक स्प्रे करते हैं.