दुनिया में सबसे लंबी है इस शख्स की जीभ, उसी से बनाता है पेंटिंग, जानें लंबाई
हर इंसान के पास एक जीभ होती है. इंसानों की जीभ हमेशा मुंह के अंदर होती है और उससे उन्हें खाने का टेस्ट मिलता है. लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे बड़ी जीभ के बारे में सुना है.
जी हां, आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे, जिसकी जीभ दुनिया की सबसे लंबी इंसानी जीभ है, इसके लिए उस शख्स ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
दरअसल, बेल्जियम के साचा फेनर की जीभ ने चौड़ाई के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.
इस शख्स ने अपने अनोखे रिकॉर्ड से दुनिया भर के लोगों को चौंकाने का काम किया है.
यूं तो आमतौर पर एक इंसान की जीभ 7.9 सेंटीमीटर से 8.5 सेंटीमीटर यानी 3.1 इंच से लेकर 3.3 इंच तक लंबी होती है, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले निक स्टोएबरल नाम के शख्स की जीभ 10.1 सेंटीमीटर यानी 3.97 इंच लंबी है.
वह दुनिया में सबसे लंबी जीभ वाले पुरुष के तौर पर विख्यात हो गए हैं. अपनी इस हैरतअंगेज उपलब्धि की वजह से उन्होंने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक अपनी लंबी जीभ के कई फायदे भी उठाते हैं. वह अपनी जीभ से पेंटिंग भी बना लेते हैं.
इतना ही नहीं, अगर कभी खाते समय चेहरे पर कैचअप या कुछ और लग जाए तो वह अपनी जीभ से उसे हटा भी देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि निक के भाई चाड की भी जीभ बहुत लंबी है.
निक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक टीवी शो में नजर आ रहे हैं और शो के दौरान ही अपनी जीभ से वह शो के प्रेजेंटर की तस्वीरें भी बना देते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक कहते हैं कि उनकी लंबी जीभ की वजह से बचपन में लोग उनका खूब मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज वह अपनी जीभ की वजह से ही जिस मुकाम पर हैं, शायद ही कोई उनका मजाक उड़ाता होगा.