इस शख्स के नाम है दुनिया की सबसे लंबी नाक होने का रिकॉर्ड, लंबाई देख लोग हुए हैरान

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी नाक दुनिया में सबसे लंबी है. आप जानकर हैरान होंगे कि 300 तक इनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया. 

गिनीज बुक में भी इसे दर्ज किया गया है. यह शक्स लोकप्रिय है कि लंदन के एक म्यूजियम में इनकी मोम की प्रतिमा बनाई गई है. 

इस शख्स का नाम थॉमस वाडहाउस है. वाडहाउस के पास दुनिया की सबसे लंबी नाक है. इनकी तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

ट्विटर पर @pubity अकाउंट से उनकी तस्वीर शेयर की गई है. साथ ही तमाम जानकारियां भी साझा की गई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक थॉमस वाडहाउस जिसे थॉमस वेडर्स के नाम से भी जाना जाता है 18वीं सदी के एक सर्कस कलाकार थे जिसकी नाक अब तक की सबसे बड़ी 7.5 इंच लंबी दर्ज की गई थी. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, थॉमस वाडहाउस 1770 के दशक के समय इंग्लैंड में रहते थे और एक सर्कस में काम करते थे. 

अभी जो फोटो उनकी वायरल हो रही है वह लंदन के रिप्लेज बिलीव इट ऑर नॉट म्यूजियम की है. जहां उनकी मोम की प्रतिमा रखी हुई है. 

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. लोग उनकी इतनी लंबी नाक को देखकर हैरान है.