भारत की इस जगह पर है सबसेे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल, नासा भी हैरान

धरती पर तीन जगहें ऐसी हैं जहां गुरुत्वाकर्षण बल सबसे ज्यादा है. इन तीनों जगहों को चुंबकीय शक्ति का जबरदस्त केंद्र माना जाता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तीन जगहों में से एक जगह भारत में स्थित है.

जहां जबरदस्त कॉस्मिक एनर्जी देख नासा भी हैरान रह गया. इस जगह को नासा ने धरती का विशाल भू-चुंबकीय पिंड बताया है.

भारत में ये चुंंबकीय पिंड उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पाया गया है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जब अल्‍मोड़ा जिले में कसार पर्वत पर शोध किया तो खुलासा हुआ कि कसार देवी मंदिर के आसपास का पूरा क्षेत्र वैन एलेन बेल्‍ट का हिस्‍सा है.

जब आगेे की रिसर्च हुई तो नासा भी कसार पर्वत की जबरदस्‍त कॉस्मिक एनर्जी देखकर हैरान रह गया.

नासा के अनुसार, कसार पर्वत की धरती में विशाल भू-चुबकीय पिंड हैं. यही वजह है कि इस क्षेत्र में गुरुत्‍वाकर्षण बल बाकी जगहों के मुकाबले काफी ज्‍यादा है.

नासा ने काफी समय तक कसार पर्वत पर वैन एलेन बेल्‍ट बनने की वजहों को जानने के लिए भी रिसर्च की.

बता दें कि उत्‍तराखंड के कसार देवी मंदिर के आसपास के क्षेत्र के अलावा दक्षिण अमेरिका के पेरू में माचू-पिच्चू और इंग्लैंड के स्टोन हेंग में काफी समानताएं हैं.

इन तीनों ही जगहों पर खास  चुंबकीय शक्ति पाई गई है. इन तीनों ही जगहों पर यदि आप ध्यान करते हैं तो आपको विशेष शांति का अनुभव होता है.