भारत की इस जगह पर होती है सबसे ज्यादा बारिश, जानें उस शहर का नाम...
भारत में किस जगह सबसे ज्यादा बारिश होती है और ये बारिश कई दिनों तक जारी रहती है. इस सवाल का जवाब अधिकांश लोग चेरापूंजी देते हैं.
हालांकि यह सच है कि पहले दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह चेरापूंजी ही थी.
लेकिन अब किसी और जगह ज्यादा बारिश होती है. दरअसल अब ये जगह मेघालय की मासिनराम है.
मासिनराम में चेरापूंजी से 100 मिलीमीटर ज्यादा बारिश होती है. इसी वजह से इस जगह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
दुनिया भर में सबसे ज्यादा बारिश वाली ये दोनों जगहें मेघालय में हैं.
बता दें कि मासिनराम और चेरापूंजी सिर्फ 10 मील की दूरी पर हैं. हालांकि मासिनराम में चेरापूंजी से महज 4 इंच बारिश ज्यादा होती है.
मासिनराम में हर साल औसतन 11871 मिलीमीटर बारिश होती है.
यहां होने वाली कुल बारिश में से 90 प्रतिशत तो केवल छह महीनों के भीतर ही बरस जाती है. वहीं जुलाई में यहां सबसे ज्यादा बारिश होती है.