इस जगह को कहते हैं नोटो की मंडी! बंडल बनाकर बेचा जाता है पैसा
आप जिस शहर में जाएंगे, वहां पर आपको मंडियां मिल जाएंगी, जहां से आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामान खरीद सकते हैं.
बस उन सामानों को खरीदने के लिए आपके पास पैसा होना चाहिए.
लेकिन क्या आपने कभी नोटों की मंडी देखी है? जहां पर गड्डी के गड्डी कड़क और करारे नोट बिकते हों? यकीनन, इसके बारे में जानकर आपको हैरानी भी हो रही होगी.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि जिस पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है, उसी पैसे को बेचने के लिए बाजार सजा हो.
लेकिन इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि रुपये-पैसों का बाजार सरेआम लगा हुआ है, जो बांग्लादेश का है. लोग इसे नोटों की मंडी कहते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को हर्ष राय नाम के लड़के ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो पूरी मंडी को दिखला रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच बाजार में दर्जनों टेबल लगे हुए हैं, जिनके ऊपर नोटों की गड्डियां रखी गई हैं.
इन नोटों की गड्डियों को बेचने के लिए लोग बैठे हुए हैं. बूढ़े-बुजुर्ग वहां पर पहुंचते हैं और दुकान के मालिक से वो कड़क-करारे नोट ले लेते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये नोट किस चीज से खरीदते होंगे, तो बता दें कि ये आपके पुराने कटे-फटे नोट के बदले में मिलते हैं.
हालांकि, बांग्लादेश का ये वीडियो थोड़ा अलग है. ऐसा लग रहा है मानो ये लोग सब्जी-भाजी की तरह नोटों का दुकान खोल लिए हैं.