इस जगह को कहा जाता है मालदीव की फोटो कॉपी, आप भी जान लीजिए यहां का नाम

भारत में एक ऐसी जगह है जिसे मिनी मालदीव के नाम से जाना जाता है और यह राजस्थान के किशनगढ़ में स्थित है.

इस जगह को मून लैंड ऑफ राजस्थान भी कहा जाता है. जयपुर से मिनी मालदीव की दूरी सिर्फ 115 किलोमीटर है और यह दिल्ली से भी नजदीक है.

इस स्थान का सबसे आकर्षक हिस्सा है इसका नीला पानी, जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है.

यह जगह किशनगढ़ के डंपिंग एरिया में स्थित है, जहां चारों ओर मार्बल के पहाड़ दिखाई देते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण आपको एक खास अनुभव देते हैं.

मिनी मालदीव में आप अपने पार्टनर के साथ हसीन शाम बिता सकते हैं और यहां का नजारा Unforgettable होता है.

ये जगह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी आदर्श है और कई बॉलीवुड गाने यहां शूट किए गए हैं.

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का एक गाना यहां फिल्माया गया था, साथ ही 'किस किस को प्यार करूं' और 'बागी 3' के गाने भी इसी लोकेशन पर शूट हुए हैं.

बता दें, मिनी मालदीव में एंट्री के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन यहां आने के लिए आपको पहले अनुमति लेनी होती है. यह स्थान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.