धरती की इस जगह पर आती है सूरज की सबसे ज्यादा रौशनी, जानें नाम
ज्यादातर लोगों को ये पता होगा कि सूरज पूरी पृथ्वी पर सब जगह समान रोशनी देता है
लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आप बिलकुल गलत हैं
तो चलिए हम आपको बताते हैं धरती पर कहां सूरज सबसे ज्यादा देर तक रहता है
आपको बता दें कि धरती पर कई ऐसी जगहें हैं जहां सूरज की रोशनी बाकी जगहों से कहीं ज्यादा देर तक रहती है.
लेकिन हम जो जगह आपको ब्बता रहे हैं उसका नाम है यूनाइटेड स्टेट्स, यूमा की एरिजोना जहां बाकी जगहों के मुकाबले बहुत ज्यादा धूप रहती है
इस जगह को दुनिया का सबसे ज्यादा सूरज की रोशनी वाला स्थान भी कहते हैं
बता दें वर्ल्ड रिकॉर्ड अकेडमी के मुताबिक यहां गर्मियों में 11 घंटे और सर्दियों में लगभग 13 घंटे सूरज की रोशनी बनी रहती है
यानी आम जगहों पर साल भर में लगभग 4000 हज़ार घंटे सूरज की रोशनी दिखती है, लेकिन यहां 4,456 घंटे तक सूरज नज़र आता है
खास बात तो ये है कि इसके बावजूद भी ये शहर दुनिया के सबसे गर्म जगहों में शामिल नहीं है. इसकी वजह है यहां होनी वाली बारिश, जो कि यहां का तापमान को बढ़ने नहीं देती