भारत में यह जेल बेहद खतरनाक, भाग पाना नामुमकिन
भारत में कैदियों के लिए बने जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं
लेकिन 'काला पानी' की जेल ऐसी जेल है जहां से भाग पाना नामुमकिन है
इस जेल को सेल्युलर जेल भी कहा जाता है
यहां एक कैदी से दूसरे से बिलकुल अलग रखा जाता था
अंडमान के पोर्ट ब्लेयर सिटी में स्थित यह जेल चारों ओर से गहरे समुद्री पानी से घिरा हुआ है
प्रत्येक कोठरी 15×8 फीट की है, जिसमें तीन मीटर की ऊंचाई पर रोशनदान है
एक कोठरी का कैदी दूसरी कोठरी के कैदी से कोई संपर्क नहीं रख सकता था
ऐसे में यहां से भागने की कोई सोच भी नहीं सकता
क्योंकि बाहर निकलने पर पानी ही पानी है