भारत की इस रानी ने पानी में खुद डुबो दिया था अपना महल, जानें वजह
राजधानी भोपाल के कमला पार्क में मौजूद रानी कमलापति महल करीब 300 साल पुराना है, जो अपने अंदर कई रहस्य संजोए हुए है.
कमलापति का महल हमेशा पानी में डूबा रहता है इसलिए इसे जल महल भी कहा जाता है.
बता दें, रानी कमलापति ने खुद इस खूबसूरत महल को डुबो दिया था और जल समाधि ले ली थी.
छोटे तालाब के किनारे बसे इस महल की 3 मंजिलें अब भी पानी में डूबी हुई हैं.
सात मंजिला महल की लगभग तीन मंजिलें आज भी पानी के अंदर डूबी हैं. वहीं, छोटे तालाब का जलस्तर बढ़ने पर इसकी पांच मंजिलें पूरी तरह पानी में डूब जाती हैं.
इस महल की खूबसूरती को निहारने और किस्से सुनने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते हैं.
बता दें, इस महल का निर्माण 300 साल पहले निज़ाम साहब की पत्नी रानी कमलापति ने करवाया था.
इसी वजह से महल का नाम कमलापति महल रखा गया. आज इस महल को भोजपाल का महल और जहाज महल के नाम से भी जाना जाता है.