चुनावी नतीजों के बाद चढ़ने लगा रेलवे का ये स्टॉक, इतना बढ़ा शेयर
चुनावी नतीजों के बाद जहां देश का शेयर बाजार औंधे मुंह आ गिरा वहीं रेलवे का एक शेयर अब बढ़ता दिख रहा है
रेलवे सेक्टर की बड़ी कंपनी रेलवे विकास निगम लिमिटेड के शेयरों के भाव में नतीजों के बाद फिर तेजी देखी गई
कंपनी के शेयर ने आज फिर 8 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है
Rail Vikas Nigam के शेयरों में तेजी के पीछे की बड़ी वजह इसे मिला नया काम बताया जा रहा है
बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है
बताया जा रहा है कि कंपनी को 38 करोड़ रुपये का नया काम मिला है
Rail Vikas Nigam के शेयरों में बीते एक महीने के दौरान 33.30 फीसदी की तेजी देखी गई
बता दें कि Rail Vikas Nigam में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.80 फीसदी है
वहीं बात करें पब्लिक की हिस्सेदारी की तो यह 18.66 प्रतिशत है