गजब का है ये रेस्टोरेंट, यहां मार खाने के लिए पैसे देते हैं लोग, जानें वजह
आपने अक्सर खाने के टेस्ट को लेकर सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने रेस्टोरेंट में थप्पड़ का नाम सुना है, जहां ग्राहकों का थप्पड़ मारकर स्वागत किया जाता हो.
दरअसल, ऐसा ही रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान रह जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह रेस्टोरेंट जापान का है, जिसका नाम Shachihokoya-ya है.
ये जापानी रेस्तरां नागोया में मौजूद है, जहां वेट्रेस थप्पड़ मारकर ग्राहकों का स्वागत करती हैं. यहां का ये अनोखा कारनामा पूरी दुनिया में मशहूर है.
जापान का यह रेस्तरां खासकर थप्पड़ खाने के लिए ही जाना जाता है. इस बारे में सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बिल्कुल सच है.
रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए लगभग 300 येन यानी करीब 169 रुपए चार्ज किया जाता है. इनका थप्पड़ कई बार इतना तेज़ होता है कि इंसान अपनी जगह से नीचे गिर जाता है.
वीडियो देखकर आपको हंसी आ रही होगी लेकिन ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि थप्पड़ वाले कॉन्सेप्ट की वजह से ये रेस्टोरेंट खासा लोकप्रिय हो चुका है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर curiologist नाम के अकाउंट से इसका वीडियो पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा गया है – जापान का स्लैप बार. इसके बारे में जानकारी भी कैप्शन में बताई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Shachihokoya-ya को साल 2012 में खोला गया था. पहले ये रेस्टोरेंट बंद होने जा रहा था, लेकिन फिर यहां थप्पड़ वाला कॉन्सेप्ट लाया गया.
महिला वेट्रेस पहुंचते ही लोगों को थप्पड़ मारती थी, जिसकी वजह से लोगों की भीड़ इस नज़ारे को देखने आने लगी. थप्पड़ खाने के लिए लोग यहां लाइन लगाते नजर आते है. उन्हें ये जागरूक करने का ज़रिया लगता है.