ये क्या? LIC की कई फायदे देने वाली ये स्‍कीम हुई बंद

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के द्वारा एक बड़ी पॉलिसी को वापस ले लिया गया है. इस पॉलिसी में पॉलिसीधारकों लाखों कमाने का मौका दिया जाता था

ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेट, पर्सनल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है, जो कि सिक्योरिटी और सेविंग का लाभ भी देती थी

इसके साथ में ये बीमित शख्स को मैच्योरिटी पर एकमुश्त गारंटी दी जाती थी

दरअसल हम बात कर रहे हैं एलआईसी धन वृद्धि स्कीम के बारे में, जिसको पहली बार 23 जून 2023 में पेश किया गया था इसके बाद सिंतबर में बंद कर दिया गया था

इस साल फरवरी में इस स्कीम को फिर से शुरु किया गया था और इनको 1 अप्रैल को क्लोज कर दिया गया है

इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक को असमायिक मौत होने पर परिवार को फाइनेंशियल मदद दी जाती है

ये एक ऐसी स्कीम है जो कि सुनिश्चित करती है कि परिवार को चुनौतीपूर्ण समय के समय जरूरी फाइनेंशियल मदद मिल सके

इसके भविष्य के लिए सेफ्टी और स्थिरता बरकरार रहे. एलआईसी की इस स्कीम में 10 साल, 15 साल और 18 साल तक निवेश कर सकते हैं

इसमें निवेश करने की आयु 90 दिन से लेकर 8 साल तय की गई थी. वहीं मैक्सिमम प्रवेश की आयु 32 साल से 60 साल तक है

इस स्कीम के तहत मूल बीमा रकम 1.25 लाख रुपये थी, जिसको 5 हजार के मल्टीपल से बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया था

वहीं ये एक सिंगल प्रीमियम स्कीम है. इसमें पॉलिसी की अवधि और मृत्यु कवर भी मिलता है. पॉलिसी की अवधि के समय गारंटीड एडिशनल का लाभ भी मिलता है

हायर मूल बीमा रकम वाली पॉलिसियों के लिए बेहतरी गारंटीड लाभ मिलता है. मौत होने पर मैच्योरिटी पर एकमुश्त लाभ मिलता है

इसके साथ में इसमें मैच्योरिटी पर सेटलमेंट ऑप्शन दिया जाता है

एलआईसी का दुर्घटना और विकलांगता लाभ राइडर और एलआईसी का नया टर्म एंश्योरेंस राइडर सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है. पॉलिसी लोन प्रोवाइड कराना भी होता है