चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से बाहर हुआ ये वैज्ञानिक
चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े एक प्रमुख रॉकेट साइंटिस्ट को सरकार ने हटा दिया है. उनपर भ्रष्टाचार का आरोप है.
यह फैसला चीन की राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार समिति ने लिया है.
समिति ने कहा है कि मिसाइल प्रोजेक्ट चलता रहेगा. इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े रक्षामंत्री को भी हटाया गया था.
चीन की पीपुल्स पॉलिटिकल कंसलटेटिव कॉन्फ्रेंस की 14वीं स्टैंडिंग कमेटी ने कहा कि रॉकेट साइंटिस्ट वांग जियाओजुन पर भ्रष्टाचार का आरोप है.
मामले की जांच चल रही है. तब तक उन्हें मिसाइल प्रोजेक्ट से हटाया जा रहा है.
पहले उम्मीद ये थी कि वांग को समिति अगले महीने अपनी सालाना बैठक के दौरान बाहर निकालेगी. लेकिन यह फैसला जल्दी ही ले लिया गया.
वांग सिर्फ सीनियर रॉकेट साइंटिस्ट ही नहीं थे, उन्होंने चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी नाम की रिसर्च संस्था बनाई थी.
चीन की सरकार ने उन्हें निकालने के बाद चीन की सेना में खासतौर से रॉकेट और मिसाइल फोर्स में शामिल कई बड़े लोगों पर शिकंजा कस दिया है.
अब उनके खिलाफ जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है. चीन की रॉकेट फोर्स ही वहां के मिसाइलों का जखीरा संभालती है.