ये शार्क 500 सालों तक रहती है जिंदा! जानें क्या है इसका कारण
ग्रीनलैंड शार्क दुनिया का सबसे लंबे वक्त तक जिंदा रहने वाली प्राणी है.
ये कनाडा से नॉर्वे तक और स्कॉटलैंड से ठंडे अटलांटिक महासागर में रहते हैं और सैकड़ों वर्षों तक जीवित रह सकते हैं.
ग्रीनलैंड शार्क 23 फीट तक लंबी होती हैं और ये ध्रुवीय भालू को भी खा जाती हैं. इनका वजन 1 हजार किलो तक हो सकता है.
इन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकता है क्योंकि ये आर्कटिक की बर्फ के करीब 600 मीटर नीचे रहती हैं. इन्हें देखना दुर्लभ माना जाता है.
वहीं जब वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने की कोशिश की है कि ये प्राणी इतने लंबे समय तक कैसे जीवित रह सकता है.
तो सामने आया कि मांसपेशियों की चयापचय (metabolism) गतिविधि इसकी लंबी उम्र की एक अहम वजह हो सकती है.
उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के बाद भी ग्रीनलैंड शार्क की चयापचय गतिविधि में कोई बदलाव नहीं आया जबकि ज्यादातर प्राणियों में उम्र बढ़ने पर चयापचय में बदलाव देखने को मिलते हैं.
ग्रीनलैंड शार्क अटलांटिक महासागर के गहरे ठंडे पानी में सैकड़ों वर्षों तक जिंदा रह सकती हैं. ये -1 से 10 डिग्री सेल्सियस तक के पानी में रहना पसंद करती हैं.