किन्नर बन खूब छाए ये सितारे, इस एक्टर के किरादर को तो आज भी नहीं भुला पाएं लोग

किन्नर के रोल का जब-जब जिक्र होता है, तो सबसे पहले आशुतोष राणा का नाम जहन में आता है

उन्हें फिल्म 'संघर्ष' में 'लज्जा शंकर पांडेय' के रोल में देखा गया था, वह भी एक खतरनाक ट्रांसजेंडर के रूप में

आशुतोष राणा पहले भी कई मूवीज में नेगिटिव रोल से सुर्खियों में आ चुके हैं, मगर इस किरदार ने उन्हें बाकी रोल्स से अलग खड़ा किया

इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था

महेश मांजरेकर भी किन्नर बन चुके हैं. उन्हें फिल्म 'रज्जो' में ट्रांसजेंडर की भूमिका में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने बेगम का किरदार निभाकर लोगों को हैरान कर दिया था

'लक्ष्मी' फिल्म में अक्षय कुमार लाल साड़ी, बड़ी बिंदी और चूड़ियां पहने नजर आए थे. फिल्म में अक्षय ने किन्नरों की जिंदगी में आने वाली परेशानी को दिखाने की कोशिश की थी

लक्ष्मी फिल्म में ही शरद केलकर ने भी किन्नर का रोल किया था. 15 मिनट के इस रोल में वह सारी लाइमलाइट चुरा कर ले गए थे

वहीं रवि किशन ने भी फिल्म 'रज्जो' और 'बुलेट राजा' में ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा की थी

सदाशिव अमरापुरकर अपने तमाम रोल्स में एक किरदार किन्नर का भी निभा चुके हैं. एक्टर सड़क फिल्म में किन्नर बने थे

कई फिल्मों में हास्य अभिनेता बन चुके परेश रावल भी किन्नर बन चुके हैं. 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'तमन्ना' में उन्होंने ये रोल किया था

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके राजकुमार राव भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर ने ‘एमी साइरा बानो’ में एक किन्नर का रोल निभा चुके हैं.