इस बार गणतंत्र दिवस परेड में सैन्य शक्ति के साथ दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
देश की राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बेहद खास रहा. इस बार भारत की स्वदेशी सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता का भव्य प्रदर्शन किया गया गया.
परेड में भारतीय सेना ने देश में विकसित हथियारों और उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया.
इनमें नाग मिसाइल सिस्टम, टी-90 भीष्म टैंक, ब्रह्मोस मोबाइल लॉन्चर, चेतक ऑल-टेरेन वाहन और अग्निबाण मल्टी-बैरेल रॉकेट लॉन्चर शामिल थे.
इसके साथ ही सेना ने नंदीघोष क्विक रिएक्शन फोर्स वाहन, आकाश मिसाइल लॉन्चर, और संजय बैटलफील्ड सर्विलांस सिस्टम भी दिखाया.
इस साल समारोह में इंडोनेशिया के सैनिक मार्चिंग दस्ते और म्यूजिक बैंड ने भी हिस्सा लिया. वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस बार के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे.
समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिली. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे 5,000 से ज्यादा कलाकारों ने लोक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया.
इस साल समारोह में सांस्कृतिक भागीदारी को पहले से कहीं अधिक बढ़ावा दिया गया. दर्शकों ने आदिवासी नृत्य, पारंपरिक लोक संगीत और अन्य भारतीय कलाओं का आनंद लिया.
गणतंत्र दिवस परेड में करीब 77,000 लोग शामिल हुए जिनमें 32,000 टिकट खरीदकर आए और 10,000 विशेष अतिथि के रूप में शामिल थे. समारोह सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और 90 मिनट तक चला.