किसानो को हमले से बचाता है ये ट्रेक्टर, जानें Black Mamba 735 की खासियत
किसानों के आंदोलन के बीच काले रंग के ट्रैक्टर 'ब्लैक मांबा 735' की खूब चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर इस वक्त ब्लैक मांबा ट्रैक्टर सेंसेशन बना हुआ है, जो कि स्पोर्ट्स कार से भी धाकड़ है.
इस ट्रैक्टर के मालिक का नाम बब्बर है, जिन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस ट्रैक्टर की खासियत के बारे में बताया कि ब्लैक मांबा ड्रोन से हमला होने के बाद किस तरह हमें बचाता है.
बब्बर ने 'ब्लैक मांबा 735' के बारे में बात करते हुए बताया कि ये ट्रैक्टर स्वराज का है.
ज्यादातर इन टैक्ट्ररों में दो ही रंग होते हैं या तो ये नीले रंग का होता है या फिर लाल रंग का मिलता है, लेकिन मुझे लगा कि मेरा ट्रैक्टर अलग होना चाहिए.
बब्बर ने बताया कि इस ट्रैक्टर को मैंने पूरे तरीके से अपडेट किया है. इतना ही नहीं इसमें एंटरटेनमेंट के लिहाज से म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है.
हालांकि बब्बर ने किसान आंदोलन में इस ट्रैक्टर को लाने को लेकर कहा कि ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद ये ट्रैक्टर काफी कारगर साबित होता है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके पीछे एक पंखा लगा हुआ है, जो हमले के 15 मिनट के अंदर सारे धुएं को साफ कर देता है.
ट्रैक्टर में लोहे की एक शील्ड भी लगी हुई है, जो कि हमला होने से हमारी सुरक्षा करती है. इतना ही नहीं ये शील्ड इतनी मजबूत है कि सामने से आ रही बुलेट को भी रोक लेगी.