भारत में आज भी कई ऐसे राज्य हैं, जहां हर कोने में अद्भुत और अनोखी परंपराएं देखने को मिलती है. 

ऐसी ही एक गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, यहां अलग-अलग रूप धारण कर नाच गाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. 

राजस्थान के कोटा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बड़ोदिया गांव है, जो जादूगरी के लिए प्रसिद्ध है. यहां हैरतअंगेज कारनामों द्वारा दर्शकों को लुभाया जाता है.

राजा-महाराजा के समय से चलते आ रही अनोखी परंपरा देखने को मिलती है. यहां के स्थानीय गांव वाले मानते हैं कि वे खुद नहीं बल्कि काल भैरव उनसे जादू करवाते हैं. 

यही वजह है इस गांव के लोग अपनी कला का प्रदर्शन केवल अपने गांव में करते हैं, कहीं बाहर नहीं जाते हैं. 

कुछ अजीबो गरीब कपड़े पहन कर विदेशी पर्यटक का स्वांग बना कर घूमते हैं तो कोई फोटोग्राफर बन कर लोगों को हंसाने का काम करता है.

पूरे ग्रामवासी विभिन्न तरीकों से लोगों का मनोरंजन करने का काम करते हैं. पूरे बाजार की छतों पर दर्शक दीर्घा दिनभर इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते नजर आते हैं. 

गांव से बाहर रहने वाले लोग भी आज के दिन गांव के इन कार्यक्रमों में शरीक होने आते हैं. ना केवल बूंदी शहर बल्कि आस पास के शहरों में आने वाले विदेशी पर्यटक भी कार्यक्रम को देखने बड़ोदिया गांव आते हैं.