देश के इस गांव को कहा जाता है भूतिया, यहां नहीं जाता कोई भी इंसान
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में एक ऐसा गांव है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह भूतिया है. इस गांव का नाम है मीनाक्षीपुरम.
यह गांव एक समय काफी आबाद था, लेकिन आज यहां सिर्फ खंडहर ही खंडहर नजर आते हैं.
इस गांव के बारे में कई तरह की अफवाहें और कहानियां प्रचलित हैं. कुछ लोग मानते हैं कि यहां भूत-प्रेत रहते हैं, तो कुछ लोग मानते हैं कि यहां कोई श्राप लगा हुआ है.
माना जाता है कि मीनाक्षीपुरम में भूत-प्रेत रहते हैं. कहा जाता है कि यहां रहने वाले लोगों की अचानक मौत हो जाती थी और इसी कारण से लोग यहां से पलायन कर गए.
कुछ लोग मानते हैं कि मीनाक्षीपुरम पर कोई श्राम लगा हुआ है. कहा जाता है कि इस गांव में रहने वाले लोगों ने किसी देवी-देवता को नाराज कर दिया था, जिसके कारण उन पर श्राप लगा था.
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मीनाक्षीपुरम को किसी प्राकृतिक आपदा ने तबाह कर दिया था जैसे कि, सुनामी या भूकंप.
बता दें मीनाक्षीपुरम के इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह गांव कभी एक समृद्ध बंदरगाह हुआ करता था.
लेकिन समय के साथ यह बंदरगाह खत्म हो गया और गांव भी सुनसान हो गया.
इस गांव में अब कोई भी नहीं रहता है. लोग यहां जाने से भी डरते हैं. हालांकि एक्सपीरियंस लेने के लिए लोग यहां कुछ लोग जाते हैं. यहां रात में रुकने के लिए कुछ होटल और लॉज भी हैं.