आइसलैंड की राष्ट्रपति बनी ये महिला, इस कंपनी की है मालकिन

आइसलैंड में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक महिला को वहां का प्रेसिडेंट चुना गया है

इस चुनाव में हाला टॉमसडॉटिर को आइसलैंड का सातवां राष्ट्रपति चुना गया है

वे एक बड़ी व्यवसायी और बी टीम की सीईओ हैं

टॉमसडॉटिर 1 अगस्त को गुआना जोहानसन से पदभार ग्रहण करेंगी

टॉमसडॉटिर विगदिस फिनबोगादोटिर के बाद पद संभालने वाली दूसरी महिला होंगी

टॉमसडॉटिर को राष्ट्रपति चुनाव में 34.3 प्रतिशत वोट मिले, जबकि आइसलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीना जैकब्सडॉटिर को 25.2 प्रतिशत वोट मिले

बता दें कि आइसलैंड के राष्ट्रपति के पास सीमित राजनीतिक शक्तियां होती हैं

वे अपने सभी औपचारिक कर्तव्यों का पालन करते हैं

उनका आइसलैंडिक समाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव माना जाता है