पैरों से हवाई जहाज उड़ाती है ये महिला, जन्म से नहीं हैं दोनों हाथ
एक बुलंद हौसले की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ये कहानी है Jessica Cox की जिनका जन्म 2 फरवरी 1983 में अमेरिका के एरिजोना में हुआ था.
जब वे पैदा हुई थीं, तो उनका शरीर पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन हाथ नहीं थे. हालांकि शरीर की यह अवस्था जन्म से पहले हुए किसी भी टेस्ट में पता नहीं चल पाई थी.
जेसिका न केवल दुनिया की पहली बिना हाथों वाली पायलट हैं, बल्कि पायलट होने के साथ मार्शल आर्ट ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाली बिना हाथों वाली पहली शख्स भी हैं.
जेसिका दुनिया के लिए अनजान नहीं हैं. न ही उन्होंने ये उपलब्धियां हाल ही में हासिल की हैं.
41 साल की जेसिका ने 2004 में पहली बार हवाई जहाज उड़ाया था और तीन साल के अंदर ही पायलट का लायसेंस भी +हासिल कर लिया था.
जेसिका कॉक्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी जिंदगी के कुछ लम्हे दिखाए गए हैं.
वो कैसे हवाई जहाज उड़ाती हैं, कैसे अपनी आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं. मार्शल आर्ट के करतब दिखाती हैं, घुड़सवारी करती हैं, यह सब वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो में वो बताती हैं कि लोग यह जानकर हैरान होते हैं कि वे एक लाइसेंस धारी पायलट हैं.
जेसिका बताती हैं कि वो वह सब कुछ कर सकती हैं जो इंसान आमतौर पर अपने हाथों से करता है. 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने कृत्रिम हाथों का इस्तेमाल करना छोड़ दिया था.