ये महिला है दुनिया के सबसे बड़े परिवार की मुखिया, 38 सौतनों और 94 बच्चों की है फैमिली
जियो चानना को दुनियाभर इसलिए जाना जाता था क्योंकि उसने अपने 75 साल की उम्र में 39 शादियां कीं और 94 बच्चे पैदा किए.
वह एक खास ट्राइबल ईसाई समुदाय चाना पावल से ताल्लुक रखता था, जिसे लालपा कोहरान थार या चना पावल या छुआंथर कोहरान कहा जाता है.
दुनिया भर में इस संप्रदाय से जुड़े 400-500 परिवार और 2000 से ज्यादा लोग हैं. जियो की मौत के बाद इस लंबे चौड़े परिवार और संप्रदाय की मुखिया एक महिला बन गई है.
चाना पावल संप्रदाय की प्रमुख और दुनिया के सबसे बड़े परिवार की प्रमुख जियोना चाना की सबसे बड़ी पत्नी ज़ाथिआंगी है. अब इस पूरे परिवार को वह आराम से चला रही है.
वैसे ज़ाथिआंगी उम्र में ज़ियोना से बड़ी थी. जियोना के जिंदा रहते भी परिवार को रोजाना चलाने की प्लानिंग वही बनाती थी लेकिन अब वह पूरी तरह से इस परिवार की मुखिया है.
हैरानी की बात है कि इस परिवार में उसके साथ उसकी 38 सौतनों और सबके 94 बच्चे रहते हैं लेकिन वो सब पर कंट्रोल रखती है और सबसे काम कराती है.
ज़थियांगी इस समय 79 वर्ष की हैं उन्होंने ज़ियोना से तब शादी की थी जब वह 17 वर्ष की थीं, तब वह ज़ियोना से तीन वर्ष बड़ी थीं.
अब ज़थियांगी घर के प्रबंधन और परिवार के सदस्यों के बीच व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
वह ज़ियोना की पत्नियों के लिए एक रोस्टर तैयार करती है. जिससे सबका रोज का काम सुनिश्चित करती है. हर लड़ाई झगड़े और विवाद में निपटारा करती है.