एक समय में 800 रुपये महीना कमाती थी ये महिला, अब हैं करोड़ों की मालकिन
जिसकी हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया में जाना माना नाम नीता अंबानी हैं.
उनका नाम व्यवसायी, आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की मालकिन, चैरिटी वुमन और डांसर के रूप में विख्यात है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत एक नर्सरी स्कूल में टीचर के रूप में की थी.
जहां उनकी हर महीने की सैलरी 800 रुपये हुआ करती थी. नीता ने मुकेश अंबानी से शादी के बाद भी अपनी नौकरी जारी रखी थी.
मुकेश अंबानी के साथ तीन हफ्तों तक नीता की लव स्टोरी चली और फिर दोनों साल 1985 में शादी के बंधन में बंध गए.
प्रतिष्ठित चैट शो रेंदेवू विद सिमी गरेवाल के एक एपिसोड में नीता अंबानी ने खुलासा किया कि
मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद भी उन्होंने सनफ्लावर नर्सरी में शिक्षिका के रूप में काम करते हुए 800 रुपये प्रति माह कमाए.
नीता ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया कि लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे लेकिन इस नौकरी से उन्हें खुशी मिलती थी.
उन्होंने बताया था कि उस समय लोग मुझ पर हंसते थे, लेकिन मुझे लगता है कि इससे मुझे बहुत संतुष्टि मिलती थी.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से हैं. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वो 122.6 अरब डॉलर (10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) है.
जो दौलत उनकी शानदार जीवनशैली से ही नहीं, बल्कि उनके महंगे कारों और गहनों के कलेक्शन से भी दिखती है.